हाथरस,लखनऊ: दिनांक 11 अक्टूबर 2024
हाथरस कांड: नारायण साकार हरि न्यायिक आयोग में हुए पेश/सत्संग के दौरान गई थी कई लोगों की जान.
लखनऊ: नारायण साकार हरि न्यायिक आयोग में आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में बाबा को किया गया है पेश। हाथरस जिले में सत्संग के दौरान कई निर्दोष लोगों की गई थी जान। बाबा नारायण साकार हरि भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से पहुचे न्यायिक आयोग। सफेद कलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर गाड़ी से पहुचे आयोग, गाड़ी न0 UP 32 NA 8788 न0 की गाड़ी पर लगा है भाजपा का झंडा। जिस पर लिखा हुआ है विधायक,सूत्रों की माने तो गाड़ी के मालिक विधायक बाबूराम पासवान बताए जा रहे है, गाड़ी दारुलशफा विधायक निवास के 17A के नाम पर रजिस्टर्ड है।