Sun. Jan 5th, 2025

हिंदी दिवस पर राजेश “श्रेयस” कृत उपन्यास “चाक सी नाचती ज़िन्दगी” का आवरण पृष्ठ का हुआ विमोचन

लखनऊ 15 सितम्बर, 2023

हिंदी दिवस पर राजेश “श्रेयस” कृत उपन्यास “चाक सी नाचती ज़िन्दगी” का आवरण पृष्ठ का हुआ विमोचन

लखनऊ। हिंदी दिवस के अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच लखनऊ उ0 प्र0 इकाई एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सुरक्षा – दो, एल्डिको, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ उपन्यासकार राजेश “श्रेयस” कृत सामाजिक उपन्यास “चाक सी नाचती ज़िन्दगी” के आवरण पृष्ठ का विमोचन सुरक्षा 2 स्थित श्री रूद्र हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक ब्रिगेडयर सी. एम. राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के श्रेष्ठ कवियों एवं गीतकार मनीष मगन, आर.एस. विश्वकर्मा, डॉ रामराज भारती एवं पण्डित बेअदब लखनवी ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त अजय उप्रेती ने हिंदी जगत के महान कवियों जैसे तुलसी, कबीर एवं अज्ञेय की रचनाओं का उद्हारण देते हुए हिंदी साहित्य एवं हिंदी भाषा के महत्व को बड़े ही सारगर्भित एवं भावपूर्ण रूप में समझाया l इस अवसर पर कार्यक्रम के सह आयोजक अनिल कुमार सचान ने हिंदी भाषा के सम्मान के प्रति दर्शकों को शपथ दिलायी। वरिष्ठ पर्यावरण विद नंदकिशोर वर्मा जलदूत ने जलदूत के प्रसिद्ध दोहों का वाचन करते हुए पर्यावरण एवं नदियों के प्रति प्रेम करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि, उपन्यासकार एवं मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार श्रेयस ने किया l

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता एवं जनजागरुकता मिशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अतिरिक्त प्रदीप सिंह, अवनीश शर्मा, दिलीप सिंह, उमेश दत्त शर्मा, दिनेश कुमार सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव, पंडित नरेन्द्र पाण्डेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बद्री नाथ सोनी, सुरेश चंद्रा, जगदीश रोहथाण , राधेश्याम सिंह, ममगई, वी. के. पाण्डेय, नील कमल सिंह सहित अन्य सैकड़ो दर्शकों ने भागीदारी की l

रिपोर्ट – पण्डित बेअदब लखनवी
मीडिया प्रभारी

राजेश कुमार सिंह “श्रेयस”
अध्यक्ष,युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, लखनऊ (उ0प्र0 इकाई )

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464