सिद्धार्थनगर – 24 अगस्त 2024
हिंदू समाज को विधर्मियो से बचाने के लिए जागरूक करने का कार्य करेगी विहिप-राजेश
सिद्धार्थनगर। आज वीएचपी के प्रान्त संगठन मंत्री गोरक्षप्रांत राजेश सिंह ने विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व के तमाम ताकतवर देश झूठा इतिहास परोस कर भारत के सनातन धर्म संस्कृति को समाप्त करना चाहती हैं। लेकिन विश्व हिंदू परिषद उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा।विश्व हिंदू परिषद इस वर्ष प्रत्येक विकास खंडों में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं और सज्जन व्यक्तियों को साथ में लेकर बड़े बड़े हिंदू सम्मेलन आयोजित कर हिंदू जनमानस को जागरूक करने का कार्य करेगी। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वीएचपी अपने जन्म का 26 अगस्त को 60वर्ष को पूरे हो जाएंगे। विश्व कल्याण के लिए हिंदू शक्ति खड़ी हो इस उद्देश्य के लिए 29अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 को मुंबई के संदीपनी साधनालय में चारो शंकराचार्य देश के सैकड़ों संत ने मिलकर एक संस्था तैयार की जिसका नाम विश्व हिंदू परिषद रखा गया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का पहला सम्मेलन कुंभ के अवसर पर प्रयाग में हुआ था। जिसमें पचास हजार से अधिक तथा 12देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में जो हिंदू पराए धर्म में चले गए उनको वापस लाने का प्रस्ताव पास हुआ। उन्होंने कहा कि 1969 में उडुपी में एक विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें संतो ने इस
सम्मेलन में एक मंत्र दिया।
हिंदव: सोदरा सर्वे,न हिंदू पतितो भवेत। मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्र समानता।।
उन्होंने कहा कि वीएचपी इस मंत्र को आधार बनाकर समाज में कार्य कर रहा है। आज दुनियां की चार शक्तियां हिंदू धर्म,हिंदू समाज,हिंदू संस्कृति एवं हिंदुस्तान को समाप्त करने पर तुली हैं।इस्लाम,ईसाइयत, कम्यूनिजम और वैश्विक बाजार में झूठी मनगढ़ंत अफवाहें फैलाकर भोले भाले हिंदुओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के बांसी तहसील केंद्र पर हमारे केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ के महासचिव चंपत राय का मार्ग आर हिंदू समाज को प्राप्त होगा। आगामी 01सितंबर को चंपत राय प्रातः 10बजे बांसी पहुंचेंगे,और 11 बजे हिंदू सम्मेलन में भाग लेंगे तथा उनके साथ हिंदू संगठन के कई बड़े संत एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर राजेश सिंह प्रांत संगठन मंत्री गोरक्षप्रांत,वीएचपी जिला कार्याध्यक्ष बृजेश पांडे,सगुण श्रीवास्तव सह प्रांत संगठन मंत्री गोरक्षप्रांत,प्रत्युष अमर कार्याध्यक्ष बांसी,सुधाकर विभाग मंत्री उपस्थिति रहे।