Sat. Jan 4th, 2025

ख़बरें फटाफट:-लखनऊ यूपी से

ख़बरें फटाफट:-लखनऊ यूपी सेblank
दिनाँक-09-11-2020

अयोध्या में 13 नवंबर को दीपोत्सव का आयोजन होगा,
आतिशबाजी के स्थान पर लेजर शो के माध्यम से आतिशबाजी दिखाई जाएगी. इस बार डिजिटल दीपोत्सव होगा.
नवनीत सहगल।

————————————–

लखनऊ:-
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी उन्हें इलाज के लिये लखनऊ लाया जा रहा है ।

अयोध्या से लखनऊ तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ।

ट्रैफिक क्लियर कराने के लिये चिनहट से मेदांता अस्पताल तक पुलिस तैनात की गयी।

महंत नृत्य गोपाल दास को शहीद पथ के रास्ते मेदांता अस्पताल तक ले जाया जाएगा ।

————————————–

ब्रेकिंग:-लखनऊACS होम
अवनीश अवस्थी पहुंचे हजरतगंज थाना, कमिश्नर सुजीत पांडेय भी पहुंचे हजरतगंज थाना, राजधानी के हाईजोन हजरतगंज थाने का निरीक्षण, कोविड हेल्प डेस्क, पिंक बूथ का किया निरीक्षण।

————————————–

लखनऊ: दीपावली पर ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों तोहफा।

रोडवेज कर्मियों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता।

करीब 50 हजार कर्मियों के लिए भत्ते की राशि की गई तय।

प्रोत्साहन योजना 12 से 21 नवंबर के बीच रहेगी लागू ।

संविदा और नियमित कर्मियों को दिया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता ।

बेहतर काम करने वाले कर्मियों को इस दौरान किया जाएगा पुरस्कृत।
————————————–
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का दिखा असर

ODOP से पूरी दुनिया मे बदल रही है यूपी की पहचान

ODOP प्रॉडक्ट्स की ऑनलाइन शॉपिंग में हुई वृद्धि

ODOP के 24 करोड़ रुपये के 50,000 उत्पादों की हुई बिक्री

ODOP ने परंपरागत उद्योग को अलग दी पहचान

28 हजार से ज्यादा लोगों को दिए रोजगार के अवसर।

लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कॉर्डिनेटर (adovocate) राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Post