Sat. Feb 1st, 2025

01वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का प्रथम प्रशिक्षण जिला कारागार परिसर सि0न0 में किया गया–चन्द्रमणि जोशी

सिद्धार्थनगर 28 नवम्बर 2022

blankblank01वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का प्रथम प्रशिक्षण जिला कारागार परिसर सि0न0 में किया गया–चन्द्रमणि जोशी

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर संजय कुमार मलिक के कुशल निर्देशन में जिला कारागार सिद्धार्थनगर हेतु 01 वर्ष के लिए चयनित किये गये पराविधिक स्वयं सेवकगण का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 28.11.2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिला कारागार सिद्धार्थनगर के परिसर में आयोजन किया गया।

उक्त द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौरान प्रशिक्षक के रूप में राजेश कुमार पाण्डेय प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार सिद्धार्थनगर द्वारा जेल मैनुअल्स एवं जेल लीगल क्लिनिक के सम्बन्ध में, फराज अहमद पैनल अधिवक्ता सिद्धार्थनगर द्वारा संविधान की मूल संरचना इत्यादि के सम्बन्ध में एवं चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकगण के दायित्वों एवं कर्तव्यों के संबंध में विधिक रूप से जानकारी दी गयी।

सभा का संचालन फराज अहमद पैनल अधिवक्ता सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया।

उक्त आशय की जानकारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर चन्द्रमणि द्वारा दिया गया है।

Related Post