सिद्धार्थनगर/दिनांक 22.12.2020
01 अभियुक्त को ग्राम धनौरा मुस्तकम के पास से 150 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार कर कर मु.अ.सं. 322/20 धारा 60/63 आब.अधि. पंजीकृत कर की गई कार्यवाही
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 22.12.2020 को श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. राम नगीना यादव मय एस.एस.बी. टीम द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम धनौरा मुस्तकम के पास से 150 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 322/20 धारा 60/63 आब.अधि. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विरेन्द्र पुत्र रामखेलावन सा. राजाडिहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सि0 नगर
*बरामदगी का विवरण*-
1. 150 शीशी नेपाली शराब व 01 अदद सायकिल
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0.नि0. राम नगीना यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हे0का0. अनिरुद्ध प्रसाद थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)