सिद्धार्थनगर/दिनांक 11.12.2020
01 अभियुक्त को 3 बोरी नाजायज यूरिया खाद मय एक अदद मोटरसाइकिल के साथ धारा 11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर भेजा गया कस्टम कार्यालय ककरहवा
थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर से 01 अभियुक्त को 3 बोरी नाजायज यूरिया खाद मय एक अदद मोटरसाइकिल के साथ धारा 11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष लोटन श्री राम अशीष यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 11.12.2020 को तस्करी रोकथाम व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 01 अभियुक्त को 3 बोरी नाजायज यूरिया खाद मय एक अदद मोटरसाइकिल के साथ धारा 11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*-
1. शिवा कुमार पुत्र जगदीश साकिन रामनगर रसियावल खुर्द थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*-
01. उ0नि0 इशान्शु श्रीवास्तव थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
02. का० चन्द्रशेखर सिंह थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।
03. का० सुरेश कन्नौजिया थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।