Fri. Feb 7th, 2025

01 नफर वांछित अभियुक्त को पाक्सो एक्ट व sc/st act में किया गिरफ्तार

दिनाँकः10.04.2022 थाना कठेला समय माता

01 नफर वांछित अभियुक्त को पाक्सो एक्ट व sc/st act में किया गिरफ्तार

थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर से 01 नफर वांछित अभियुक्त को मु0अ0स0 39/22 धारा 354घ/504/506व भा0द0वि0 11/12पाक्सो एक्ट व3(1)घ व 3(2)5A sc/st act में गिरफ्तार किया गया ।

डॉ0 यशवीर सिह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व हरिश्चंद क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी उपनिरीक्षक थाना कठेला समय माता राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में संबंधित मु0अ0स0 39/22 धारा 354घ/504/506व भा0द0वि0 11/12पाक्सो एक्ट व3(1)घ व 3(2)5A sc/st act मे वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 10.04.2022 को समय 09.00 बजे कठेला कोठी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमशंकर केवट पुत्र महेश केवट ग्राम बसहिया टोला रामगढ़ थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 वीरेंद्र यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।ऊ0नि0 महेन्द्र यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post

You Missed