Sat. Feb 1st, 2025

01 नफर वांछित अभियुक्त को पाक्सो एक्ट व sc/st act में किया गिरफ्तार, व पीड़िता को 24 घण्टे के अन्दर किया बरामद

दिनाँकः- 17.04.2022
थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

01 नफर वांछित अभियुक्त को पाक्सो एक्ट व sc/st act में किया गिरफ्तार, व पीड़िता को 24 घण्टे के अन्दर किया बरामद।

थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से 01 नफर वांछित अभियुक्त को मु0अ0स0 85/2022 धारा 363/366 भा0द0वि0 16/17 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 sc/st act से सम्बंधित अभियुक्त ब पीड़िता को 24 घण्टे के अन्दर बरामद/गिरफ्तार किया गया तथा पीड़िता उपरोक्त को महिला हेल्प डेस्क में महिला का0 की निगरानी में दिया गया ।

डा0 यशवीर सिह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्रीदेवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मु0अ0स0 85/2022 धारा 363/366 भा0द0वि0 16/17 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 sc/st act मे वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 17.04.2022 को समय 10.30 बजे कुदरन खास के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा पीड़िता उपरोक्त को बरामद करके महिला आरक्षी के निगरानी में दिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा गुप्ता पुत्र मगरे साकिन देवपुर थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र , उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल अनुराधा गुप्ता थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थ नगर

Related Post