सिद्धार्थनगर-20-10-020 दिनाक:20.10.2020
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बाँसी के निर्देशन में आज दिनांक 20.10.2020 को आलोक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष थाना जोगिया उदयपुर के नेतृत्व में उ0 नि0 पवन कुमार व जोगिया पुलिस द्वारा ग्राम सूपाराजा से मु0अ0सं0 81/20 धारा 379/411/419/420/424/188/269/270 भादवि 03 महा0 अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 के वांछित अभियुक्त आदित्य पाण्डेय उर्फ अंकुश पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासी सकूलपुर थाना हुसैनगंज जनपद फत्तेपुर हाल पता ग्राम मसुरी थाना मचरहैका जनपद सीतापुर जो कई माह से फरार चल रहा था को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)