दिनांक 12.01.2022
02 नफर अभियुक्त को नशीली दवा के साथ धारा 8/21/23 NDPS एक्ट के तहत मोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार..
120 टैबलेट NITRAVET 10Nrx व 80 कैप्सूल Nrx SPASPOKRAN प्रतिबंधित नशीली दवा मय एक अदद स्कूटी TVS 125 के साथ 02 नफर अभियुक्त को धारा 8/21/23 NDPS एक्ट के तहत मोहाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
डॉ श्री यश वीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.01.2022 को थाना मोहाना पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 17/2022 धारा 8/21/23 NDPS एक्ट बनाम ओम बहादुर कारकी पुत्र खूम बहादुर कारकी सा0 शंकर पुर 09 रूपनदेही राष्ट्र नेपाल को ककरहवा बॉर्डर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
************************************
मु0अ0स0 18/2022 धारा 8/21/23 NDPS एक्ट बनाम प्रदीप थापा पुत्र नैन सिंह सा0 संकरपुर 09 रूपनदेही राष्ट्र नेपाल को ककरहवा बॉर्डर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बरामदगी/120 टैबलेट NITRAVET 10 Nrx. 80 कैप्सूल Nrx SPASPOKRAN प्रतिबंधित नशीली दवा, स्कूटी TVS NITRO 125…गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम/ उपनिरीक्षक ईशांशू श्रीवास्तव चौकी प्रभारी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,कांस्टेबल शिवानंद धर दुबे थाना मोहाना, S.I. रमेश लाल SSB, HC मो0 रफीक SSB, C.नृपेंद्र पटेल SSB –