02 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा
—————————————————————
अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुक्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन, प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.07.2022 को पूर्वान्ह में उपनिरीक्षक शशांक कुमार सिंह, प्रभारी चौकी जेल रोड थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर द्वारा हमराह आरक्षी कैलाश नाथ के सहयोग से 02 वारण्टी अभियुक्त रामसेवक पुत्र सोमई और मोनू पुत्र सुखराज निवासी गण डुमरिया थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर, आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान भेजा गया।