Fri. Mar 28th, 2025

02 शातिर अभियु्क्ता को चोरी के 01 अदद चेन, चोरी के 01अदद मंगलसूत्र पीली धातु कटा हुआ के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक 26.07.2022 थाना इटवा जनपद सि0नगर

02 शातिर अभियु्क्ता को चोरी के 01 अदद चेन, चोरी के 01अदद मंगलसूत्र पीली धातु कटा हुआ के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा रमेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक इटवा बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में इटवा पुलिस द्वारा चोरी के 01अदद पीली धातु का कटा हुआ चेन, 01 अदद पीली धातु का मंगलसूत्र कटा हुआ( सम्बन्धित मु0अ0सं0 116/22 धारा 379 भादवि थाना इटवा )के साथ ” 02 नफर अभियु्क्ता इंगला पत्नी गंगाराम साकिन केरमुआ थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सि0नगर तथा मनीता पत्नी रिहान साकिन इटौवा थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर” को आज दिनांक 26.07.2022 को करहिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता गण उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्ता गण का विवरण– इंगला पत्नी गंगाराम साकिन केरमुवा थाना शिवनगर डिढई जनपद सिद्धार्थनगर, मनीता पत्नी रिहान साकिन इटौवा थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर

विवरण बरामदगीः- एक अदद पीली धातु कटा हुआ चेन, एक अदद पीली धातु का मंगलसूत्र कटा हुआ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण थाना इटवा -उ0नि0 राजेश कुमार पांडेय, हे0का0 इमामुद्दीन,का0 अवधेश कुमार,म0आ0 रिंकू यादव,
म0आ0 तृप्ति चौबे, म0आ0 प्रभा वर्मा।

Related Post