दिनांक 23.04.2022/ थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
04 घण्टे के अन्दर कर बेटे के हत्यारे पिता व हत्यारी दादी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शोहरतगढ़ पुलिस ने भेजा जेल
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में हरीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में आज दिनांक 23.04.2022 को थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/22 धारा 302/34 IPC की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्द घण्टों में घर से भागे हुए मृतक के हत्यारों का पता लगाकर अभियुक्तगण को चेतिया मोड़ के पास से समय 11.40 बजे थानाध्यक्ष, जयप्रकाश दूबे मय टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू साहनी पुत्र स्व0 दयाराम सा. नहरी(मड़वा) थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर । चन्द्रमती पत्नी स्व0 दयाराम सा. नहरी(मड़वा) थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम- थानाध्यक्ष, जयप्रकाश दूबे, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। उ.नि. मनोज कुमार श्रीवास्तव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। उ.नि. रामाप्रसाद यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। हेका. सुनील कुमार दूबे, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। है.का. उमेश चन्द, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। का. आदर्श प्रताप सिंह, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर का. आदित्य यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। का. राहुल कुमार, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर। म.का. बन्दना कुमारी, थाना शोहरतगढ़ जपनद सिद्धार्थनगर ।