*प्रेस नोट/सराहनीय कार्य दिनांक 14-02-2021 जनपद सिद्धार्थनगर
04 नफर अभियुक्तगण को थाना उसका बाजार पुलिस ने निम्लिखित धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय/सदर रवाना किया गया
आज दिनांक 14.02.2021 को रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 14.02.2021 को संज्ञेय अपराध से घटित घटनाओ को रोकने हेतु शान्ति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 नफर अभियुक्तगण 1.निसार अहमद 2.इम्तियाज अहमद 3.इलियास अहमद पुत्रगण अहमद अली 4.वैश मोहम्मद पुत्र कैसर अली निवासीगण सेमरहना टोला भवनियापुर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0.नि0.श्रीराम पाल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
2.हे0.का0.हौसिला प्रसाद थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
3.हे0.का0.गिरिजेश पाण्डेय थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)