सिद्धार्थनगर 02 फरवरी 2021
04 फरवरी 2022 की अवधि में चौरी-चौरा शदाब्दी महोत्सव के आयोजन के संबध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में
बैठक सम्पन्न हुई
दिनांक 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 की अवधि में चौरी-चौरा शदाब्दी महोत्सव के आयोजन के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद स्मारक स्थलों की साफ-सफाई कराकर कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रातः 8ः30 बजे स्कूली बच्चो की प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। प्रातः 10ः00 बजे बन्देमातरम का गायन किया जायेगा। पूर्वान्ह 10ः15 बजे स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों एवं शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारको, शैक्षणिक संस्थाओं तथा अन्य स्थलों पर सायं 5ः30 बजे से 6ः00 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी। सांय 6‘30 बजे दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रधानमंत्री जी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ का किया जायेगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में लोगो को जागरूक करे तथा उनके बारे में पम्पलेट छपवाकर आम-जनमानस में वितरित कराये। इसके साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में गोष्ठी का आयोजन कराना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, एस0एस0बी0 कमान्डेन्ट अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जगप्रवेश, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)