सिद्धार्थनगर/दिनांक 27 सितंबर 2023
05शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे/कब्जे से 10अदद बैट्री व 44000/- रुपये नगद बरामद
◆थाना सिद्धार्थनगर, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।
◆ कब्जे से चोरी की 10 अदद बैट्री व 44000/- रुपये नगद बरामद,गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 27.09.23 को थाना सिद्धार्थनगर पुलिस, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेंकिग के दौरान धौरीकुइया तिराहे पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 272/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व 25 भारतीय तार अधिनियम से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 10 अदद बैट्री व बैट्री बिक्री का 44000/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकप वाहन, 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।
*********************************
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त गण से पूछताछ की गयी तो कि संदीप सिंह और रवि पाण्डेय ने बताया की हम लोग सिद्धार्थनगर के टावरो पर टेक्नीशियन का काम करते थे। राहुल चावला जो लखनऊ का रहने वाला है जो हम लोगो को पीकप वाहन व ड्राइवर उपलब्ध कराते हैं तथा उनके सहयोग से हमलोग टावरों से बैटरी चुराकर नेपाल ले जाकर बेच देते हैं।
*********************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण– रवि कुमार पाण्डेय पुत्र विजय प्रकाश पाण्डेय निवासी रानोपाली थाना व जनपद अयोध्या, संदीप सिंह पुत्र ज्ञानचन्द ग्राम सिजिया थाना तरवगंज जनपद गोण्डा, सूरज यादव पुत्र रामबहादुर यादव निवासी ठकुराइन खेड़ा थाना बछरावा जनपद रायबरेली,
शिवरतन कश्यप पुत्र स्व0 होरीलाल कश्यप निवासी ढेवरीरानी जोत थाना धानेपुर जनपद-गोण्डा,अंकुश कुमार पुत्र गुरू प्रसाद लोधी निवासी कुवहरा थाना नगराम जनपद लखनऊ.
*********************************
बरामदगी–10 अदद टावर की बैट्री,
44000/- रुपये नगद(बैट्री की बिक्री का)
01अदद पिकप वाहन (UP32NN3818)
04- 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर
*********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, उ0नि0 अमला यादव,मु0 आ0 पवन तिवारी, रमेश यादव, राजीव शुक्ला, मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम सि0नगर।आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी छविराज यादव एस0ओ0जी0, मुख्य आरक्षी रामसजन कश्यप,आरक्षी कृष्णानन्द सिंह, अजय कुमार यादव, शिवपाल यादव,मु0 आ0 देवश यादव ,विवेक मिश्रा व आरक्षी अभिनन्दन सर्विलांस सेल जनपद सि0नगर।