Sat. Jan 4th, 2025

06 अभियुक्त गिरफ्तार थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर/दिनांक 26.11.2020

06 अभियुक्त गिरफ्तार थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगरblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री अरुणचंद्र, पुलिस उपाधीक्षक बांसी के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
आज दिनांक 26.11.2020 को थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर आलोक कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे मु.अ.सं. 162/2020 धारा 147/149/323/504/506/308 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मिथलेश 2. वेलास उर्फ राम वेलास 3. गणेश शंकर 4. विन्देश 5. शैलेष पुत्रगण महातम 6. पंकज पुत्र गणेश समस्त साकिनान टिकरिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबीर की सूचना पर ग्राम टिकरिया में समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव
उ.नि. रमेश कुमार यादव
हे0का0 तारकेश्वर यादव
हे0का0 रामनरेश यादव
का0 गोवर्धन गुप्ता
का0 अन्नु मलिक

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post