Fri. Jan 31st, 2025

06 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज 10 नए कोरोना मरीज की हुई पुष्टी

महराजगंज ब्यूरो
दिनाँक-2307-020

06 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज 10 नए कोरोना मरीज की हुई पुष्टीblank

महराजगंज, 23 जुलाई 2020 जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि–

*06 कोरोना मरीज आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं*

जिसमें 02 सदर
01सिसवा
01धानी
02 परतावल के निवासी हैं ।

*वही 10 नए कोरोना मरीज भी देर रात्रि में पाए गए हैं*

जिसमें से 01घुघुली,
03 सदर
01बृजमनगंज
01बिशुनपुर
01 घुघुली
04 फरेंदा के निवासी है।

इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 402

कोरोना सक्रिय मामले 114

वहीं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 282 हो गई है।

Related Post