लखनऊ/दिनांक 17 जून 2024
06 टप्पेबाज महिलाओ का गिरोह को कोतवाली पीजीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी महिलाएं आजमगढ़ और गोरखपुर की रहने वाली है।गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को राजधानी लखनऊ में अंजाम दे रही थी। अस्पताल के पास लॉज में रुककर ई रिक्शा और ऑटो में बैठी महिलाओं और पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी। बीते 15 जून को ई- रिक्शा में बैठी महिला से टप्पेबाजी कर उसकी चेन और नगदी लेकर मौके से फरार हो जाती थी। पीड़ित महिला अपने परिचित को देखने के लिए हॉस्पिटल जा रही थी। महिला की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से वारदात में शामिल सभी 06 महिलाओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक पिछले काफी समय से टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को ये महिलाए अंजाम दे रही थी। पकड़ी गई आरोपी महिलाओं के पास से 52000 की नगदी भी बरामद की गई है।