दिनांक 28.05.2022 थाना कोतवाली कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
विगत 06 माह से वांछित/वारंटी अभियुक्त को कपिलवस्तु पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया
“डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर” के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत “सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर” के कुशल पर्यवेक्षण में ” प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर” के कुशल निर्देशन में थाना मोहाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 271/21 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष कपिलवस्तु द्वारा की जा रही थी से सम्बंधित 06 माह से वांछित/वारंटी अभियुक्त को आज दिनांक 28.05.2022 को सूर्यप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –जावेद उर्फ नेपाली पुत्र निजामुद्दीन साकिन बर्डपुर नं0 06 टोला नोनहवा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
SO सूर्य प्रकाश सिंह, का0 अरविंद यादव, का0 राकेश कुमार
थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर