सिद्धार्थनगर/दिनांक 18 जून 2024
07वर्षीय गुमशुदा बालक को थाना लोटन पुलिस के अथक प्रयास से बरामद कर उनके परिजनो को किया सुपुर्द
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुक्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अरुण कान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में विजय शंकर सिंह थानाध्यक्ष थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना लोटन पुलिस द्वारा थाना शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महली के गया प्रसाद पुत्र राजेश का 07 वर्षीय बालक घुमते हुए थानाक्षेत्र लोटन के अमरजीत पुत्र भारत ग्राम कपिया को घूमते हुए मिला। जिन्होने थाना लोटन पुलिस को सूचना दी तथा लोटन पुलिस द्वारा परिजनो को सूचना दी गई, 07 वर्षीय बालक के परिजनों के पहुचनें पर पुलिस द्वारा बालक को परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र की जनता के द्वारा भूरि -भूरि प्रशंसा की जा रही है ।