Fri. Mar 28th, 2025

महराजगंज जिले में 7 कोरोना मरीज और स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज,13 कोरोना मरीज और मिले भी

महराजगंज/कोरोना अपडेट
21-07-020

महराजगंज जिले में 7 कोरोना मरीज और स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज,13 कोरोना मरीज और मिले भी

महराजगंज, 21 जुलाई 2020 जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 7 कोरोना मरीज आज और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसमें एक सदर, एक पुलिस लाइन, एक सिसवा, एक घुघुली, एक निचलौल तथा दो परतावल के निवासी हैं । वही 13 कोरोना मरीज भी और पाए गए हैं, जिसमें से एक पनियरा, एक मिठौरा, एक विरेचा, एक सुभाष नगर महाराजगंज, एक इंदिरा नगर महाराजगंज, एक बिस्मिल नगर महाराजगंज, एक एकमां लक्ष्मीपुर, दो सिसवा बाजार तथा चार परतावल के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 385, कोरोना सक्रिय मामले 129 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 250 हो गई है।
आज 335 कोरोना नमूने जांच हेतु प्रेषित किए गए हैं।

महराजगंज ब्यूरो —

Related Post