Fri. Jan 31st, 2025

07 बोरी नेपाली मटर (350 KG) व एक अदद छोटा मैजिक बिना नंबर के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक :-02.10.2020

07 बोरी नेपाली मटर (350 KG) व एक अदद छोटा मैजिक बिना नंबर के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तारblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा “अपराध के रोकथाम व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 01.10.2020 को विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा 7 बोरी नेपाली मटर (350 KG) व एक अदद छोटा मैजिक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कष्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1-अनिल कुमार पुत्र रघुनाथ कुमार
2- तव्वाब अली पुत्र वाजिद अली
3- राहमुल्लाह पुत्र सफी मोहम्मद साकिन बेलवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी-*
1- 7 बोरी नेपाली मटर (350 KG) व एक अदद छोटा मैजिक बिना नंबर ।
*पुलिस टीम का विवरण -*
1- कांस्टेबल अभिषेक कुमार
2-कांस्टेबल शिवपूजन वर्मा

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post