दिनाक 25.12.20 थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
08 बोरी यूरिया खाद नाजायज़ मय तीन अदद सायकिल के साथ तीन तस्करो को पुलिस ने दबोचा
राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश, मायाराम वर्मा,अ0.पु0.अ0. के ,दिशा निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक, सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, श्री महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 25.12.2020 को थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा तीन तस्करो द्वारा 08 बोरी यूरिया खाद नेपाल नाजायज़ तरीके से ले जाते समय ग्राम ठाकुरापुर बॉर्डर के समीप से बरामद कर कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया । बरामद यूरिया खाद कस्टम मय अभियुक्त गण कस्टम कार्यालय ककरहवा दाखिल किया जायेगा ।
*टीम का विवरण -*
1- का0.मनोज कुमार थाना कपिलवस्तु।
2-का0. अवनीश कुमार
थाना कपिलवस्तु
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण-*
1- अर्जुन पुत्र बाबूराम सा. गौरा थाना पकड़ी जिला कपिलवस्तु नेपाल
2- एक सायकिल पर 03बोरी यूरिया नाजायज़ ।
1- अतिकुर्रहमान पुत्र ओबैदुल्ला सा. नरखोरिया थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर।
2- एक सायकिल पर 03 बोरी यूरिया नाजायज़ ।
1- लव कुश पुत्र राम सुभग सा. गौरा थाना पकड़ी जिला कपिलवस्तु नेपाल
2- एक सायकिल पर 02बोरी यूरिया नाजायज़ ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)