सिद्धार्थनगर:-दिनांक 08-09-2020
1 कुंतल 87 किलो0 नेपाली मटर व तीन अदद साइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के अनुपालन में तथा मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षकअवध नारायण यादव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08.09.2020 को पुलिस चौकी हरिवंशपुर द्वारा 1 कुंतल 87 किलो0 नेपाली मटर व तीन अदद साइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बरामद मटर की कीमत लगभग ₹16830 आंकी गयी ।
उक्त बरामदगी उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, कां0 सुनील नायक, कां0 सत्यपाल यादव, कां0 संजीव कुमार, का0 अनिल कुमार यादव पुलिस चौकी हरबंशपुर थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा की गयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)