लखनऊ: दिनांक 04 फरवरी 2025
10फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 10बजे राज भवन गेट के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर संघ के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जा रहा है,समय से कार्यक्रम में पहुंचकर कवरेज करने का कष्ट करें
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की अतिआवश्यक बैठक प्रातः 10बजे राज भवन गेट के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर संघ के सभागार में आयोजित की जायेगी,समस्त सम्मानित प्रधान साथी ब्लाक,जिला, मन्डल व प्रदेशीय कमेटी से सादर अपील है!!कि आप लोग बैठक में समय से पधारने का कष्ट करे
लखनऊ: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की अतिआवश्यक बैठक 10 फरवरी 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से राज भवन गेट न0 के सामने डिप्लोमा इन्जीनियर संघ उ0.प्र0. के सभागार में आयोजित की जायेगी। समस्त सम्मानित प्रधान साथी ब्लाक,जिला, मन्डल व प्रदेशीय कमेटी से सादर अपील है!!कि आप लोग बैठक में समय से पधारने का कष्ट करे। उक्त बैठक में ग्राम प्रधानों के कार्यकाल, मानदेय, पेंशन ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष, मनरेगा, गौशाला, वित्तीय एवं प्रशासनिक आधिकार, भूमि अतिक्रमण, भस्म लाइसेस, ग्राम प्रधान व उनके परिवारजन की सुरक्षा व्यवस्था, राज्य वित्त व केन्द्रीय वित्त में कटौती, जब जीवन मिशन 95 (छः) धारा के दुरुपयोग, विकास कार्य में गाती, स्वच्छता तालावों, झीलो व पोखरों की सुरक्षा, आवास, हैड पम्प पंचायती राज आधनियम का पालन आधि विषयों पर गहन चर्चा होगी। सभी साथियों से अपील है कि समय से वैठक में भाग लेने का कष्ट करे।
ससम्मान:- (कौशल किशोर पान्डेय) राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)।
① श्री विजय कुमार मिश्रा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0।
सादर प्रेषित:- समस्त समाचार पत्र, टी.वी.चैनल यू.ट्यूब चैनल में निःशुल्क प्रकाशनार्थ।