Sat. Jan 4th, 2025

10000/- रुपया पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर दिनांक :-01.11.2020

10000/- रुपया पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

*आज दिनांक 01.11.2020* को आलोक कुमार श्रीवस्तव, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर मय उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय, उ0नि0 अजीत कुमार, हे0का0 आनन्द कुमार, का0 पवन कुमार मौर्या के मुखबिर की सूचना पर सम्बन्धित *मु0अ0सं0 28/2020 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0* से सम्बन्धित अभियुक्त राम नयन पासवान पुत्र स्व0 रामबरन पासवान सा0 मंगलपुर थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज जो सोने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी था जो उक्त मुकदमे में लगभग 08 माह से वांछित चल रहा था एवं लगातार फरार चल रहा था । जिसके विरुद्ध एनबीडब्लू व धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी थी । जबकि गिरफ्तारी हेतु बार-बार दबिश देने पर भी फरार मिलता था । जिस पर 10000/- रुपये का इनाम घोषित था । विवेचना आलोक कुमार श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही थी। जिसे आज ककरही नहर के पास घेरा बन्दी कर पकड़ लिया गया । तथा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण* –
1- एसओ आलोक कुमार श्रीवास्तव
2- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय
3- उ0नि0 अजीत कुमार
4- हे0का0 आनन्द कुमार
5- का0 पवन कुमार मौर्या

*गिरफ्तार इनामिया अभियुक्त का विवरण* –
राम नयन पासवान पुत्र रामबरन सा0 मंगलपुर थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post