Tue. Mar 11th, 2025

110जी सीआर पीसी में 10 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही

दिनाँक 05.04.2021

110जी सीआर पीसी में 10 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा छत्रपाल सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही

आज दिनाँक 05.04.2021 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से शान्ति व्यवस्था कायम रखने व अपराध घटित होने से रोकने के दृष्टिगत 10 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 110जी सीआरपीसी में कार्यवाही की गयी व रिपोर्ट चालानी माननीय न्यायालय SDM सदर सिद्धार्थनगर प्रेषित किया गया व कोविड-19 की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर मास्क चेकिगं अभियान चलाते हुये मास्क चेकिगं किया गया व आने जाने वाले व्यक्तियो से कोविड-19 रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये निर्धारित गाइड लाइन का पालन करने हेतु बताया गया ।

*110जी सीआरपीसी अभियुक्तगण का नाम, पता*-
1-महफूज आलम पुत्र फारुख सा0 चरयनिवा थाना व जनपद सि0नगर उम्र करीब 23 वर्ष,
2- असगर पुत्र अकरम सा0 मुडिला थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 30 वर्ष,
3-पवन लोधी पुत्र सन्तोष लोधी सा0 मो0 आर्यनगर थाना व जिला सि0नगर उम्र 25 वर्ष,
4-संजय पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय सा0 नगवा पाण्डेय थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 30 वर्ष, 5- अजीत पुत्र महेश सा0 शास्त्रीनगर थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 24 वर्ष,
6-चन्दन यादव पुत्र राधेश्याम यादव सा0 इन्द्रानगर थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 23 वर्ष,
7-नसीम पुत्र निजामुद्दीन सा0 सिसहनिया उम्र करीब 23 वर्ष थाना व जिला सि0नगर,
8-आरिफ पुत्र मो0 अली सा0 सिसहनिया थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 20 वर्ष,
9- राज अली पुत्र अब्बास अली सा0 काशीराम आवास थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 20 वर्ष, 10- फजल उर्फ अफजल पुत्र समेश्वर सा0 आजादनगर थाना व जिला सि0नगर उम्र करीब 21 वर्ष

*—110 जी सीआरपीसी कार्यवाही पुलिस टीम का विवरण—*
1-प्रभारी निरीक्षक श्री छत्रपाल सिहं थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
2-हे0का0 उमेश चौरसिया थाना व जिला सि0नगर
3-का0 विरेन्द्र यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर
4-का0 कुलदीप शर्मा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
5-रि0का0 प्रमोद कुमार यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post