Sun. Mar 9th, 2025

फटाफट समाचारblank/उत्तरप्रदेश-लखनऊ
दिनाँक-24-12-2020

विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित हुआ है। 09 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से आए हैं, उन सभी लोगों का RT-PCR के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा: ACS, सूचना, नवनीत सहगल।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ से बचकर रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें: ACS, सूचना, नवनीत सहगल

*यूपी में एक और आईपीएस भगोड़ा घोषित* – यूपी पशुधन विभाग में फ़र्ज़ी टेंडर से ठगी के मामले में एंटी करप्शन कोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन और अमित मिश्रा को भगोड़ा घोषित किया, इसी मामले में गिरफ्तार सिपाही दिलबहार यादव के वॉयस सैंपल टेस्ट का कोर्ट ने दिया आदेश।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो कोऑर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post