Fri. Jan 31st, 2025

फरेन्दा/महराजगंज
26/12/2020

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस में लोगो की सुनी समस्या जल्द निस्तारण के दिये निर्देशblank

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना समाधान दिवस में लोगो की समस्याओं की सुनवाई करते हुए पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लगभग 92 चौकीदारो को कम्बल वितरण किया। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने थाना समाधान दिवस फरेन्दा में शिकायतो की सुनवाई में जमीनी विवाद व अवैध जमीन कब्जे की शिकायत में जुगूल प्रसाद हरदीडाली,पूर्णवासी लोहरपुरवा,अतीवुन निशा कम्हरिया की जमीनी विवाद में संयुक्त टीम को भेजकर निस्तारण हेतु निर्देश दिया है । बेवन प्रसाद प्रधान हरमन्दिर खुर्द की जमीन की अवैध कब्जा तथा सुरेश चौधरी हरैया रघुबीर ने चकरोड की अवैध कब्जे तत्काल रोकने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि रोक लगाये तथा पैमाईश कराकर निस्तारण करने का निर्देश दिया ।
पूर्व की जन शिकायतो के निस्तारण अवलोकन में सभी शिकायते निस्तारत पाया गया । कुछ जन शिकायतो की निस्तारण की लेखपालो से पूछताछ भी किया । उन्होने निर्देश दिया कि जन शिकायतो को तुरन्त व मानक के अनुरूप किया जाय कि जिससे समस्याओ को आम जनता थाना व तहसीलो में बार बार न आना पड़े।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post