Thu. Jan 16th, 2025

*’कोरोना’ से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग की अहम भूमिकाःडॉ.करुणेश त्रिपाठी*

*अपीलः* आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुए घर पर रहें सुरक्षित रहें ।

सहजनवां/गोरखपुर:- दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय, सहजनवा, गोरखपुर के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं एवं सहजनवा नगर पंचायत वासियों से लॉक डाउन का पालन करते हुए यथासंभव घर पर ही रहने एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है । डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि छात्र-छात्राएं एवं नगर के लोग किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई ना बरतें क्योंकि कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी है जिसका प्रभावी उपाय सामाजिक दूरी (Social Distance) है लेकिन जागरूकता के अभाव में कुछ लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके परिणाम भयावह हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं नगर के लोग साफ-सफाई के उपायों को सहजतया अपने व्यवहार में लायें तथा बहुत अधिक आवश्यक नहीं होने पर अपने घर से बाहर कतई न निकलें । अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें । इन्हीं सब सावधानियों से कोरोना वायरस से स्वयं तथा अपने परिजनों को बचाया जा सकता है । डॉ. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से लॉक डाउन की इस अवधि में समय का सदुपयोग करते हुए अपने अध्ययन की निरन्तरता को बनाए रखने तथा अपनी सामर्थ्यानुसार समाज के दुर्बल एवं जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464