Sun. Jan 5th, 2025

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स व समस्त थानों/चौकिंयों पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गई शपथ..

blankसिद्धार्थनगर/दिनांक 25-01-2022

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स व समस्त थानों/चौकिंयों पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गई शपथ..

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय सिद्धार्थनगर में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को एकत्र करके कोविड-19 का पालन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दीलायी गयी तथा इसी प्रकार जनपद के पुलिस लाईन्स, समस्त थानों/चौकिंयों/कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों को संबंधित प्रभारी द्वारा शपथ दिलायी गयी।

“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र के पर्व में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”

Related Post