Thu. Jan 16th, 2025

कोविंद 19 कोरोना वायरस का सबसे सुरक्षित उपाय लांक डाउन…………………………………
डॉ किरन सिंह प्राचार्या।blank

फरेंदा महराजगंज 1 मई शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनंद नगर जनपद महराजगंज की प्राचार्य डॉ किरन सिंह ने कोविंद 19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं व अन्य के प्रति अपील करते हुए कहा कि करोना वायरस जैसी जानलेवा वैश्विक महामारी से बचने के लिए वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है हमारा देश भी इस जंग से दो-चार हो रहा है इस लड़ाई को जीतने का सबसे बड़ा हथियार है जो हमारे देश भारत के शक्तिशाली प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा देश हित के लिए लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय लाक डाउन ही है।जो भारत के लिए एक वरदान साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज यह करोना वायरस केई देशो में फैल चुका है। और हमें करोना के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को इस लांक डाउन हथियार का प्रयोग करना होगा। जिससे कोविंद 19 कोरोना वायरस जानलेवा वैश्विक महामारी वायरस जैसे संकट से देश को बचाया जा सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में देश का प्रत्येक नागरिक मिलकर इस समय अपने घरों में रहकर इस लड़ाई को जीतकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें इससे आपको तकलीफ जरूर होगी परंतु हर युद्ध तकलीफ तो देता ही है आइए हम सब मिलकर लाक डाउन को घरों में रहकर सफल बनाएं। वहीं कालेज के प्रबंधक बलराम भट्ट ने करोना वायरस जैसी वैश्विक महमारी के बचाव के लिए समर्थन किया।
इस दौरान डॉ राम पांडेय भागीरथी भट्ट वरिष्ठ लिपिक आशीष सिंह दिनेश सिंह धर्मेंद्र सिंह राकेश मिश्रा सत्यवान पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464