*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर 05-05-2020*
*कोविड 19 महामारी से प्रभावित पलायन कर गावो में आने वाले व्यक्ति को मनरेगा के अंतर्गत मिलेगा रोजगार।जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर*
कोविड 19 से प्रभावित महानगरो से पलायन कर गांवों में आने वाले श्रमिक मजदूरो को मनरेगा के अन्तर्गत गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रमिको की सुविधा के लिए हेल्पलाइन की स्थापना की गई है।
हेल्पलाइन हेतु जरी मोबाइल नंबर 08318513888 पर कोई भी श्रमिक जॉब कार्ड बनवाने हेतु अपनी समस्या/शिकायत दर्ज करा सकता है। सबंधित व्यक्ति का शिकायत का समाधान (24) घंटे के अंदर कराया जायेगा।
आज्ञा से
( पुलकित गर्ग )
मुख्य विकाश अधिकारी
सिद्धार्थ नगर