*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 06-05-2020*
*सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी/पोस्ट करने वालों की खैर नही*
*कल दिनांक05-05-2020 को प्रतिवादी द्वारा अपने फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था जिससे आमजनमानस में असहजता का भाव उत्पन्न हो रहा था जिसका थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुये थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 53/2020 धारा 504/505(2) भादवि0 व 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर प्रतिवादी अब्दुल खालिक अंसारी पुत्र अब्दुल सईद ग्रांम चौखड़ा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनांक 06-05-2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।*