Sat. Jan 4th, 2025

ब्रेकिंग अपडेट
अयोध्या 06-05-020

*आरोग्य सेतु डाउनलोड को लेकर जिला अधिकारी द्वारा चलाया गया अभियान*

अयोध्या जनपद के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए निर्देश जारी किया गया दुकानदारों से कहां गया मैं अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें आरोग्य के सेतु के बारे में जानकारी दी गई इसी कड़ी में फैजाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौक रिकाबगंज बजाजा फतेहगंज जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर जिले में चलाया अभियान , चौक एरिये में दुकानों पर जाकर डाऊनलोड कराया ऐप , आरोग्य सेतु ऐप के फायदे को दुकानदारों को बताया , आरोग्य सेतु ऐप को लेकर जिलाधिकारी युद्ध स्तर पर चला रहे अभियान , पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बताया कि दुकानदारों को दुकानों को खोलने से पहले अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को सक्रिय रखना अनिवार्य , रोस्टर के अनुसार खुले दुकानें , मास्क और सोशल डिस्टेंस का रखा जाए ख्याल , प्रतिष्ठान के आगे एक मीटर की दूरी में हो गोला , निर्देशो के पालन नही होने पर होगी कार्यवाही , इस मौके पर
पुलिस टीम शामिल रहे।

1 वाइट अनुज कुमार झा जिलाधिकारी।

2बाइट आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

*फैज़ाबाद/अयोध्या से सुबोध श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

Related Post