Fri. Jan 10th, 2025

बेसहारा के सहारा बने राजेश
आनन्दनगर, महराजगंज, वैश्विक महामारी कोरोना के आतँक से दिल्ली, बम्बई, गुजरात, हैदराबाद, राजस्थान ,बगलौर, नोएडा, भीलवाड़ा, नासिक, पँजाब व ,लोधियाना सहित देश विदेश से पैदल व रेलगाड़ी से पाँव मे छाले व पेट में भूख लिए आ रहे बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों के सहारा आदर्श नगरपँचायत आनन्दनगर के अध्यक्ष राजेश जयसवाल बने हुए हैं। इन मजदूरों को चेकप करके 14 दिन कोरटाईन मे रखा जा रहा है।इन लोगों की भूख प्यास, पीडा व सुरक्षा की जिम्मेदारी चेयरमैन राजेश जयसवाल अपने नगरपँचायत के सम्मानित कुछ व्यवसायियों के साथ बखूबी निभा रहे हैं।इन्हीं के दिशा निर्देश में सफाई कर्मी अपनी व अपने परिवार की परवाह न करते हुए हर वार्डों की साफ सफाई की बीडा उठा ली है। उन्होंने बताया कि नगर आपका हैं इसे साफ करना और साफ रखना आपकी जिम्मेदारी है और इस वैश्विक महामारी जँग लड रहे हमारे कर्मचारियों का सहयोग करें हम रात दिन आपके सेवा के लिए तत्पर है। सोशलडिस्टेसिग का पालन करें और घर से बाहर न निकले और शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का सम्मान करना हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती तभी हम आपको और आप अपने परिवार को सुरक्षित कर पायेंगे।blank

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464