*प्रेस नोट*
*दिनाँक 07.05.2020*
*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक व दिलीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही*-
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2020 धारा-363, 366, 506 भा.द.वि. से संबंधित अभियुक्त राहुल पाल पुत्र रमेश पाल सा0 भीमापार टोला गड़पुरवा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जिला सिद्धार्थनगर के संबंध में राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक को जरिए मुखबीर खास से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद हैं। यदि जल्दी किया जाय तो गिरफ्तार किया जा सकता है । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा तत्समय मौके पर पहुँचकर घर के बाहर खड़े हुए व्यक्ति का नाम, पता, तस्दीक करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
उक्त के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।