*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 08-05-2020*
*होम कोरेन्टाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा ।*
*वर्तमान समय में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक जनपद में वापस आ रहे हैं जिनको जनपद की सीमा पर एवं सम्बन्धित तहसील में थर्मल स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण करके 21 दिन के होम कोरेन्टाइन में भेजा जा रहा है । होम कोरोन्टाइन में जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु प्रत्येक गांव में निगरानी समिति बनायी गयी है जिसमें ग्राम प्रधान/आशा/आंगनवाड़ी/ग्राम प्रहरी/युवक मंगल दल के प्रतिनिधि इत्यादि है ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा होम कोरेन्टाइन की व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिये समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि होम कोरेन्टाइन में रहने वाले व्यक्तियों को आकस्मिक रूप से चैक किया जाये और होम कोरेन्टाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें होम कोरेन्टाइन से इन्स्टीट्यूशनल कोरेन्टाइन सेण्टर में भेजा जाये । इसी क्रम में जनपद के अलग-अलग थानों में अभियोग पंजीकृत किये जा रहे हैं और होम कोरेन्टाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।*
*पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों से आत्मानुशासन का प्रदर्शन करते हुये, अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिये पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन हेतु अपील की गयी है । स्वंय पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के साथ गांव-गांव पहुँचकर होम कोरेन्टाइन में रुके हुये व्यक्तियों की आक्स्मिक चेकिंग कर रहे है । सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाने के पुलिस बल द्वारा भी यह चेकिंग की जा रही है ।*
*सोशल मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*