*आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स की खुली दुकानें बनी चर्चा का विषय*
सरकार द्वारा मिली छूट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स की दुकान शामिल नहीं
गोरखपुर। शहर के पाण्डेयहाता मंडी में आट्रिफिशियल ज्वेलरी और कास्मेटिक का कारोबार करने वाले आधा दर्जन दुकानदारों ने ई-पास हासिल कर अपनी अपनी दुकानों को खोला जबकि सरकार या जिला प्रशासन द्वारा छूट वाली दुकानों की श्रेणी में ज्वेलरी, आर्टीफिशियल ज्वेलरी व कॉस्मेटिक्स की दुकाने शामिल नही हैं।
बताते चलें कि पाण्डेयहाता मंडी में अधिकांश दुकानें बंद रहीं क्योंकि इस मंडी में अधिकतर थोक आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स के साथ बिसाते का कारोबार होता है। फिलहाल मंडी में ई-पास द्वारा खुली दुकानों को देखकर अन्य दुकानदारों में अपनी दुकानें न खोल पाने का रोष नज़र आ रहा है।
राजघाट थाना अंतर्गत पांडेहाता मंडी में खुली दुकानों के बाबत जब पांडेहाता चौकी प्रभारी रामसिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंडी में 5 दुकानें खुली है और पांचों के पास ई-पास मौजूद है।
बहरहाल आर्टिफिशियल ज्वेलरी और कॉस्मेटिक कारोबारियों ने ई-पास कैसे बनवाया यह जांच का विषय है।