Sun. Feb 2nd, 2025

*आधार कार्ड एकाउंट नम्बर अभिलंब दुरुस्त करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में किया जाए ट्रांसफर- कृषि मंत्री*

गोरखपुर। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए गोरखपुर एनआइसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में ज्वाइन्ट डायरेक्टर कृषि डॉ ओम वीर सिंह कृषि निर्देशक संजय सिंह जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय यादव से कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 99 लाख किसानों को भुगतान करना है जिसमे 27 लाख आधार को करेक्शन करना है बारह लाख खाता सही करना इसको अभिलम्ब सही कराते हुये किसानों को भुगतान कराये साथ मे भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास य़ोजना के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि सभी पात्र को प्रधानमंत्री किसान निधि (पीएम किसान सम्मान निधि) का लाभ प्रत्येक पात्र किसान को मिले सभी किसानों के आधार कार्ड व बैंक डिटेल्स से संबंधित त्रुटियां जल्द ठीक करवाने की भी अपील की।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस वर्ष कृषि विभाग को किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ कृषि क्षेत्र पर व्यय करने के लिये मिले हैं जिसके तहत इस वर्ष कृषि पशुपालन उद्यान बागवानी मधुमक्खी पालन और कृषि विश्विद्यालयों के साथ कुछ केन्द्रीय संस्थाओ की योजनाओ को स्वीकृति प्रदान की गई है निर्देश दिया बल्कि PM किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित सूबे के हर एक किसान को इसका लाभ दिलाने का दावा भी किया।

Related Post

You Missed