*सिद्धार्थनगर*
*09 मई 2020*
*कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवम बचाव के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नामित नोडल अधिकारी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक हुई संपन्न*
कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में अन्य राज्यों से आने वाले लोगो के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ लोहिया कला भवन में समीक्षा की गयी।
समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के बारे में नामित नोडल अधिकारियों से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित तहसीलों में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिस व्यक्ति में कोविड-19 के कुछ लक्षण की सम्भावना रहेगी उन्हें 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा जा रहा है और सामान्य व्यक्तियों को 21 दिन होम कोरेन्टाइन में रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि होम कोरेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की निगरानी के लिए गाॅवों में निगरानी समिति गठित की गयी है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान निगरानी समिति के अध्यक्ष हैे। ग्राम प्रधान उसकी निगरानी कर उसकी सूचना सम्बन्धित नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेगे। इसके साथ ही आशा समय-2 पर गाॅवों में अपने घरो में कोरेन्टाइन है उनकी जानकारी प्राप्त करेंगी। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में जाकर माइक के माध्यम से सोशल डिस्टेन्सिंग/मास्क पहनने तथा घर पर रहने के लिए जागरूक करेंगे तथा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। यदि कोई व्यक्ति सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करता है और अनावश्यक रूप से घूमता है तो उपजिलाधिकारी को सूचित करे जिससे उसके प्रति विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता तथा समस्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति रही।
*विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट*