Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 09-05-2020*

*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने नोबल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण/अग्निशमन दल को अपना अपना परिसर की साफ सफाई एवम सैनेटाइज करने को दिए दिशा निर्देश*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/अग्निशमन दस्ता/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा रोस्टर के अनुसार, जनपद के भिन्न-भिन्न कस्बों में जाकर कस्बों को नियमित रुप से सैनिटाइज किया जा रहा है ।*
*आज दिनांक 09-05-2020 को अग्निशमन दस्ते द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन्स/कार्यालय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को सैनिटाइज करने के अतिरिक्त, नौगढ़/सिद्धार्थनगर कस्बे में पहुँचकर कस्बे में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया ।*

*सोशल मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*

*विजयकुमारमिश्र संबाददाता*
*न्यूज़17इंडिया.इन*blank

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464