*ग्रामीण कृषि मौसम सेवा*
*कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर*
*भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*
*Issued On: 12-05-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)*
*पूर्वानुमान*:- भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली से प्राप्त मौसम आकड़ो के अनुसार, आने वाले आगामी पांच दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है और कभी-कभी हल्के बादल छाए रहेंगे।
*अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेंटीग्रेड तक और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है। अधिकतर पूर्वी हवा औसत 10-15 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।
*सूर्य प्रकाश सिंह*
*कृषि मौसम विशेषज्ञ*
*SMS Advisory*-
नियमित अंतराल पर बारिश और तापमान का औसत से कम होने के कारण कीट एवं रोग की वृद्धि को देखते हुए किसानों को अलर्ट किया जाता है कि वे फसलों एवं पशुओं की देखरेख करें।
*General Advisory*-
कोरोना (कोविड़-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।
*Agronomy (crop) Advisory*-
धान की मध्यम आकार की किस्मों के लिए प्रति हेक्टेयर 35 किग्रा, मोटे धान के लिए 40 किग्रा तथा महीन किस्मों के लिए 30किग्रा बीज आवश्यक होता है।
*Animal husbandry Advisory*-
पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग -इसमें एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन जैसे सोडियम कार्बोनेट या बोरिक एसिड से मुंह एवं खुर के घाव को घोना चाहिए तथा घाव पर गिल्सरिन लगाना चाहिए।
*Horticulture Advisory*-
सब्जियों में फल छेदक, तना छेदक व पत्ती खाने वाले कीड़ों से बचाने के लिए इनमें से किसी एक कीटनाशक दवा का छिड़काव करें-
करबारिल धूल 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें, या
फोसालोन 35 परसेंट इसी 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी, या
इमामेक्टिन बेंजोएट 5 परसेंट एस जी 3 ग्राम 10 लीटर पानी, या
कयूनालफास 25% ई सी 8 मिली लीटर प्रति 10 लीटर पानी मैं घोल बनाकर छिड़काव करें।
*सावधानियां*- कीटनाशक दवा का छिड़काव फल तोड़ने के बाद, मौसम साफ रहने और हवा की दिशा के अनुकूल करें।