*प्रेस नोट दिनांक 12.05.2020*
*पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु जनपद के भिन्न भिन्न कस्बों में अग्निशमन दश्ते के द्वारा रोस्टर के हिसाब से नियमित करवाया जा रहा सैनेटाइज*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/अग्निशमन दस्ता/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा रोस्टर के अनुसार, जनपद के भिन्न-भिन्न कस्बों में जाकर कस्बों को नियमित रुप से सैनिटाइज किया जा रहा है।
आज दिनांक 12-05-2020 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार , अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परमानंद पांडेय के नेतृत्व में फायरमैन आकाश,विनय यादव,अजय सिंह, सुदर्शन यादव,चालक फूलचंद द्वारा निम्नलिखित जगहों को सैनिटाइज किया गया – 1- खजुरिया रोड मार्केट तेतरी बाजार 2- लुम्बिनी रोड बांसी तिराहा तेतरी बाजार 3- मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सिद्धार्थनगर, 4- संयुक्त जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर 5- साड़ी तिराहा ,पुलिस चेक पोस्ट, 6- जिला मेडिसीन स्टोर सिद्धार्थनगर 7-उसका रोड नियर दैनिक जागरण कार्यालय सिद्धार्थनगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया ।