*सिद्धार्थनगर*
*13 मई 2020*
*उपयुक्त मनरेगा संजय शर्मा ने अपने कक्ष में ऑनलाइन स्टीमेट बनाने वाले तकनीकी सहायक (जे0 ई0)का लिया टेस्ट,10 हुए उत्तरीण,03 हुए अनुउत्तरीण*
उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा ने बताया कि टेस्ट हेतु 13 लोगो को बुलाया गया था जिसमें 10 उत्तीर्ण हुए तथा 03 अनुत्तीर्ण हुए। टेस्ट में उपस्थित 03 उनुत्तीर्ण लोगो को डी0सी0 मनरेगा द्वारा एक सप्ताह का समय देकर निर्देश दिया गया कि तैयारी करके पुनः टेस्ट लिया जायेगा, उसमें अनुत्तीण होने पर नौकरी से निकालने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही परियोजनाओं की जानकारी भी दी गयी।