*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 13-05-2020*
*थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा होम कोरेंन्टाइन का उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कोरेन्टाइन सेंटर गया ।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.05.2020 को सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया द्वारा होम कोरेंन्टाइन कराये गये व्यक्तियों के द्वारा बिना फेस मास्क के गाँव में घुमने तथा इधर उधर थूकने व लोगों से मिलने वाले 08 व्यक्तियों विरुद्ध मु0अ0सं0 71/2020 अंतर्गत धारा 188/269/270 भादवि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को इन्स्टीट्यूशनल कोरेन्टाइन सेंटर दिनेश सिद्धार्थ इंटर कॉलेज चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया ।
*विजयकुमारमिश्र संपादक*
*न्यूज़17इंडिया.इन*