Sat. Mar 29th, 2025

महुआ के टोला महुई में एक युवक मे कोरोना पॉजिटिव मिला

आनन्दनगर, महराजगंज, सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कालेज आनन्दनगर मे बना थर्मल स्क्रीनिंग सेँटर पर विभिन्न शहरो से लोग आ रहे हैं और उन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही हैं।उसी समय फरेन्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत महुआ महुई के सटे गढवा के टोला सपही मे बाम्बे से आये एक युवक करोना सँक्रमित मिला और उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर उपचार के लिए भेज दिया इसकी खबर जैसे एसडीएम फरेन्दा राजेश जयसवाल को मिली सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के साथ पहुंच कर गांव का निरीक्षण कर सेनटाइजर कराने का निर्देश दिया और इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए जारी नियमों का पालन करने को कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश अग्रवाल सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र एसओ फरेंदा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।blank

Related Post