Sat. Feb 1st, 2025

15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

दिनाक 01. 01.2021 थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर

15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा

*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश,मायाराम वर्मा,अ.पु.अ. के ,दिशा निर्देश व सिह, पुलिस उपाधीक्षक, सदर श्री प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 01.01.21 को समय 16.30 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा एक तस्कर को 15 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ ग्राम गौरी के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* – –
1-सूरज पुत्र गोविन्द सा. सिहोरवा थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
2– 15 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब

*टीम का विवरण -*
1- उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार कुवर , थाना कपिलवस्तु ।
2- का0. सुरेश सिह

Related Post

You Missed